RAM PADHAARE Bhajan Lyrics in Hindi – Tulsi Kumar & Siddharth Mohan

RAM PADHAARE Bhajan Lyrics in Hindi : RAM PADHAARE Bhajan sung by Tulsi Kumar & Siddharth Mohan, Musci Composed by Bawa Gulzar and Lyrics Penned by Pradeep Sahil.

RAM PADHAARE Bhajan Lyrics in Hindi

राम राम जय राम राम सिया राम राम जय राम राम
राम राम जय राम राम सिया राम राम जय राम राम

राम पधारे श्री राम पधारे
रघुकुल भूषण नाथ हमारे
राम पधारे श्री राम पधारे
अवध पूरी में श्री राम पधारे
राम पधारे राम पधारे
द्वार हमारे राम पधारे
संग सिया के संग लखन के
अखियों के तुम तारे

शील-शक्ति-सौन्दर्य-धारी
मंगल-भवन अमंगल-हारी
अमृत जैसा नाम है इनका
स्वर्ग सरीखा धाम है इनका
मितभाषी गुणवान मनोहर
अधरों पर मुस्कान मनोहर
राम रमैया घट घट वासी
गुण गायें सुर नर सन्यासी

घी के दीपक खूब जलाऊ
घर आँगन में चौक पुराऊँ
तन मन वारूँ प्राणो से प्यारे
अखियों के तुम तारे

राम पधारे

शील-शक्ति-सौन्दर्य-धारी
मंगल-भवन अमंगल-हारी
अमृत जैसा नाम है इनका
स्वर्ग सरीखा धाम है इनका
मितभाषी गुणवान मनोहर
अधरों पर मुस्कान मनोहर
राम रमैया घट घट वासी
गुण गायें सुर नर सन्यासी

केवट तारा शबरी तारी
सुध लेने अब आये हमारी
कबसे अयोध्या राह निहारे
अखियों के तुम तारे

राम पधारे

RAM PADHAARE Bhajan Lyrics Video

Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top